नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में करीब 2 लाख 40 हजार नॉन गैजेटेड पदों पर भर्तियां करने का विचार कर रही है, जिसके कारण रेलवे लाखों उम्मीदवार नौकरी पा सकेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे में नॉन गैजेटेड पदों के 2 लाख 40 हजार पदों पर वैकेंसी है, ये भर्तियां योग्य उम्मीदवारों के लिए अधिसूचित कर ली गई हैं।
मार्च महीने में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से यह भर्ती निकाली गई थी और अलग-अलग नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। ग्रुप सी के लिए 26 हज़ार 502 और ग्रुप डी के लिए 62907 लोगों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद होगा। इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।