भारतीय रेल को मिला अब तक का सबसे तेज इंजन, सिर्फ इतने मिनट में कर सकेंगे घंटो की सफर
चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) ने भारतीय रेल को अब तक का सबसे तेज इंजन सौंप दिया है. अनुमान है कि ये इंजन 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकता है. WAP 5 मोडिफाइड इंजन में ड्राइवर के कंफर्ट और सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है.
पहला इंजन गाजियाबाद में भेजा गया है. राजधानी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में इसे इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. नए इंजन की वजह से ट्रेन का ट्रैवल टाइम घट जाएगा.
CLW के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मंतर सिंह ने कहा है कि इंजन को इस तरह तैयार किया गया है कि 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर भी अधिक वाइब्रेशन न हो और यह स्टेबल भी रहे. नए इंजन में सीसीटीवी कैमरा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर भी लगाया गया जो ड्राइवर के बीच बातचीत को 90 दिनों के लिए रिकॉर्ड कर रखेगा.
इस इंजन में बिजली की भी खपत कम होगी क्योंकि इसमें नेक्स्ट जेनरेशन रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. नए इंजन को बनाने में करीब 13 करोड़ रुपये का खर्च आया है.