भारतीय वायुसेना ने 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। वायुसेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पार करके पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकानों को तबाह किया।
सरहद पार भारत के जवानों की कर्रवाई को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी खूब सराहा है। विश्व कप के हीरो गौतम गंभीर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की दिलेरी को सलाम किया है।
गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ‘इंडियन एयर फोर्स’ को लिखा, ‘जय हिंद’। तो वहीं, सहवाग ने खेल के अंदाज में सेना की तारीफ करते हुए लिखा, ‘लड़के बढ़िया खेले’। इसके अलावा उन्होंने टैग किया- ‘सुधर जाओ वरना सुधार देंगे’
इससे पहले भी टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद को आगे आए थे। सहवाग ने खुद शहीदों के परिवारों से 100 बच्चों के पढ़ाई खर्च की जिम्मेदारी उठाई है।
यह पहली बार है जब साल 1971 में पाकिस्तान से हुई लड़ाई के बाद 2019 में आतंकियों पर कहर बरसाने के लिए भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा को पार किया है। हालांकि, भारत ने इस कार्रवाई को असैन्य कार्रवाई बताया गया है।