व्यापार

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का मुनाफा उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली (एजेंसी)। हवाई यात्रियों की संख्या में तेज बढ़ोतरी से पिछले वित्त वर्ष में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का मुनाफा 22.81 प्रतिशत बढक़र अब तक के उच्चतम स्तर 3,115.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। प्राधिकरण को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कुल 12,542.01 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 15.87 प्रतिशत अधिक है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का मुनाफा उच्चतम स्तर पर

इसमें लीज पर दिए गए दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों से हिस्सेदारी के रूप में मिलने वाली तकरीबर 3,200 करोड़ रुपए का राजस्व भी शामिल है। वित्त वर्ष 2015-16 में उसका कुल राजस्व 10,824.50 करोड़ रुपए रहा था। ‎पिछले वित्त वर्ष में प्राधिकरण द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर विमानों की आवाजाही 14.1 प्रतिशत बढक़र 20 लाख 49 हजार के पार पहुंच गई है जबकि यात्रियों की आवाजाही 21.6 प्रतिशत बढक़र लगभग 11 करोड़ 33 लाख हो गयी है। वहीं निजी हवाई अड्डों को मिलाकर देश में यात्रियों की आवाजाही 18.3 प्रतिशत बढक़र 26 करोड़ 50 लाख के करीब पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button