व्यापार

भारतीय शाखा में हिस्सेदारी बढ़ाएगी वोडाफोन

voनई दिल्ली (एजेंसी)। ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपनी भारतीय शाखा में हिस्सेदारी को 100 प्रतिशत करने के लिए सरकार के पास आवेदन किया है। कंपनी हिस्सेदारी बढाने पर अनुमानित (2.7 अरब डालर)16600 करोड़़ र: खर्च कर सकती है। औद्योगिक सूत्रों का कहना है कि वोडाफोन ने वोडाफोन इंडिया में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 74 प्रतिशत से बढाकर 100 प्रतिशत करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के पास आवेदन किया है। वोडाफोन ने इस बारे में भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया। वोडाफोन ने वोडाफोन एस्सार लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 2011 में बढाकर 74 प्रतिशत की थी। कंपनी ने जुलाई 2011 में एस्सार की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

Related Articles

Back to top button