रायपुर : छत्तीसगढ़ की एक रिसर्चर ममता त्रिपाठी ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसे फार्मूले की खोज की है जो कैंसर की कोशिका को लगभग 80 प्रतिशत तक खत्म कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस प्रयोग को करने में उन्हें लगभग 5 साल लग गए। यह परीक्षण कामयाब रहा अब इसका परीक्षण छोटे जीवों पर करना होगा। उन्होंने बताया कि इस फार्मूले का परीक्षण किया जा चुका है। आगे के परीक्षण में उम्मीद है कि यह पूरी तरह कामयाब हो जायेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह कीमोथेरेपी जो कि काफी दर्दनाक होता है उसका एक अच्छा विकल्प हो सकता है। उन्होने यह भी बताया कि यह परीक्षण अभी प्रारंभिक चरण में है। इसलिए अभी यह पूरी तरह नहीं कहा जा सकता कि यह पूरी तरह से कीमोथेरेपी का विकल्प होगा या नहीं। कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसका पूर्ण इलाज अभी तक नही खोजा जा सका है। यह परीक्षण अगर पूरी तरह से कामयाब हो जाता है तो यह भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगा।