भारतीय खेल प्राधिकरण,लखनऊ के सीनियर प्रशिछक देवेंद्र कौशल एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप-15 तथा 17 में भारतीय टीम के कोच इंचार्ज बनाये गए हैं जिसका आयोजन म्यांमार में 03-07 अक्टूबर,2018 तक आयोजित हो रही है 42 सदस्यीय बालक एवं बालकियों की टीम इसमें भाग लेंगी. इस टीम में देवेंद्र कौशल के साथ 07 प्रशिछक एवं 04 फिजियो के साथ 30 सितम्बर को म्यांमार के लिए लखनऊ प्रस्थान करेंगे.
टीम के कोच इंचार्ज देवेंद्र कौशल ने बताया की पिछले वर्ष इस चैंपियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने 01 स्वर्ण व तीन कांस्य पदक जीते थे. इस वर्ष भारतीय टीम का 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर बी. बी. डी बैडमिंटन अकादमी, लखनऊ में आयोजित किया गया. खिलाड़ियों द्वारा रोजाना आठ घंटो की कड़ी मेहनत की गयी व उनकी स्पीड व स्किल पर विशेष ध्यान दिया गया. इस वर्ष टीम के खिलाड़ियों में मुख्य रूप से मणिपुर के मेहराबा, सत्य साई सर्वेश, आर. के. उपानंदा, विष्णु पुलेला,प्रणव गंधम, तारा शाह, तनीषा सिंह, तस्नीम मीर, श्रुति मिश्रा पदक की प्रबल दावेदार है.