अन्तर्राष्ट्रीय
भारतीय सरिये पर डंपिंग-रोधी कार्रवाई की मांग खारिज
वाशिंगटन । अमेरिका के एक अर्ध-न्यायिक स्वतंत्र संघीय एजेंसी ने भारत से आयतित कुछ विशेष प्रकार के लोहे के सरियों पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने इन इस्पात उत्पादों की भारत से डंपिंग किये जाने का आरोप लगाते हुये इनके खिलाफ अमेरिका में डंपिंग-रोधी शुल्क लगाये जाने की सिफारिश की थी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (यूएसआईटीसी) ने अपने कल के फैसले में इस प्रस्ताव को खारिज करते हुये कहा कि भारत से आयतित कुछ प्रकार के स्टील के सरियों से अमेरिकी उद्योगों को कोई नुकसान या जोखिम नहीं है। यद्यपि वाणिज्य विभाग ने निष्कर्ष निकाला था कि इन उत्पादों को सब्सिडी देकर अमेरिका में कम कीमत पर पाटा जा रहा है।