फीचर्डराष्ट्रीय

भारतीय सीमा में घूम रहा पोत जब्त

चेन्नै (एजेंसी)। भारतीय तटरक्षक दल ने एक पोत को जब्त किया है। यह पोत भारतीय सीमा में संदिग्ध रूप से घूम रहा था। कोस्ट bbbगार्ड के अनुसार पोत में 35 लोग सवार थे। तलाश में उनके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं। इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 25 आम्र्ड सिक्योरिटी गार्ड और दस अन्य क्रू सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस जहाज के कप्तान को भी नामजद किया गया है। बताया गया है कि यह पोत लगभग पिछले 45 दिनों से इस क्षेत्र में अवैध रूप से घूम रहा था। जहाज में 25 से 30 सेल्फ लोडिंग रायफल और कार्बान मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक यह जहाज एक सिक्योरिटी सर्विस कंपनी का है और वह कंपनी मर्चेंट शिप्स मुहैया कराती है। इस जहाज का कैप्टन यूक्रेन का है। उससे पूछताछ करने के लिए पुलिस ट्रांसलेटर तलाश रही है।

Related Articles

Back to top button