नई दिल्लीः भारतीय सेना ताकत में जल्द ही इजाफा हाेने वाला है। एेसा इसलिए कि सेना काे एक एेसी मिसाइल मिलने वाली है, जाे मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने की झमता रखती है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना ने इस मिसाइल काे विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिसाइल का निर्माण इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आइएआइ) के सहयोग से डीआरडीओ करेगा। 17 हजार करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट में 3-3 मिसाइल वाले 4 लॉन्चर होंगे।
‘मेक इन इंडिया के लिए अहम’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के बाद यह प्रॉजेक्ट कई मायनाें से अहम है।
यह प्रॉजेक्ट मेक इन इंडिया के लिए भी अहम होगा, क्योंकि मिसाइल सिस्टम के ज्यादातर उपकरण स्वदेशी होंगे। इस प्रोजेक्ट में भारत के डिफेंस पीएसयू और प्राइवेट इंडस्ट्री को भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। फिलहाल मीडियम रेंज में भारत के पास 2 मिसाइल सिस्टम हैं, जिनमें 10 किलोमीटर क्षमता वाला ओएसए-एके और 24 किलोमीटर क्षमता वाला क्वाद्रथ सिस्टम शामिल है।
मिसाइल की खूबियांः-
– 50 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी के कई हवाई लक्ष्यों को बना सकती है निशाना।
– दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल, विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन, सर्विलांस विमान और अवाक्स विमान को मार गिराने में सक्षम।
– बेहद अडवांस्ड और हर मौसम में काम करने वाली।
– मोबाइल सिस्टम में 360 डिग्री मूवमेंट की क्षमता।