आमिर खान ने असहिष्णुता पर अपने बयान पर हो रहे विवाद पर बुधवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरा इंटरव्यू देखे बिना इस पर विवाद किया गया। मुझे भारतीय होने पर गर्व है। हम देश छोडने नहीं जा रहे हैं, न मेरा न मेरे परिवार का ऐसा कोई इरादा है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं।
आमिर ने कहा, हमें अपने भारतीय होने पर गर्व है और हमें किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। शोर मचाने वाले ही मुझे सही साबित कर रहे हैं। आमिर ने कहा कि गालियां देने वाले मुझे सही साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मन की बात कहने पर मुझे गालियां दी जा रही हैं। न मेरा और न ही मेरी पत्नी का देश छोड़ने का कोई इरादा है।