टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में 3-4 अक्तूबर को शेख हसीना भी होंगी शामिल

विश्व आर्थिक मंच के भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शिकरत करेंगी। तीन-चार अक्तूबर को नई दिल्ली में होने जा रहे इस सम्मेलन में भारत सहित 40 देशों के 800 से ज्यादा नीति निर्माता, कंपनी जगत की शीर्ष हस्तियां और विशेषज्ञ भाग लेंगे। विश्व आर्थिक मंच का 33 वां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन’ भारत के लिए नवाचार: दक्षिण एशिया को मजबूती, दुनिया पर प्रभाव’ थीम पर आधारित है। कार्यक्रम में भारत और दक्षिण एशिया के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी हिस्सा लेंगे।

शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी भाग लेंगे। एक विज्ञप्ति में कहा गया, इस दो दिवसीय बैठक में सरकार, निजी क्षेत्र, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।

यह बैठक दक्षिण एशिया में चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाने और क्षेत्र की युवा आबादी का अधिकतम लाभ उठाने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसमें 40 देशों से 800 से ज्यादा दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं और इस बैठक में प्रौद्योगिकी पर जोर दिया जाएगा।

रोहिंग्या और तीस्ता पर पीएम मोदी से वार्ता करेंगी शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार से भारत के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी। तीन व चार तारीख को वह नई दिल्ली में होने वाले वैश्विक आर्थिक मंच की भारतीय आर्थिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगी।

बांग्लादेश के उच्चायुक्त सैयद मुअज्जम अली ने बताया कि शिखर सम्मेलन से इतर पांच अक्तूबर को वह पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। इस दौरान दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री रोहिंग्या शरणार्थियों, तीस्ता नदी के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। दोनों ही संयुक्त रूप से तीन द्विपक्षीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

इसके साथ ही कई क्षेत्रों में दोनों ही देशों के बीच सात से आठ सहमति पत्र पर दस्तखत होंगे। वहीं जब उनसे भारत के राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र आम महासभा की बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने हसीना को आश्वस्त किया था बांग्लादेश को एनआरसी को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button