व्यापार
भारत आ रही है अमेरिका की महामोटरसाइकिल, केवल 50 हजार में अपने नाम करें
अगर मोटरसाइकिल में मेल-फीमेल जेंडर तय करना हो तो स्काउट बॉबर यकीनन मर्द है। हॉलीवुड फिल्मों और अमेरिका की सड़कों पर राज करने वाली यह मोटरसाइकिल अब भारत में भी मिलेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और सितंबर में इसे यहां लॉन्च किया जाएगा।
अमेरिका की नामी कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल की बाइक स्काउट बॉबर का पूरी दुनिया में नाम है।. इंजन कैपेसिटी, फ्यूल वगैरा पर लोग बाद में बात करते हैं सबसे इंप्रैसिव है इसका बोल्ड लुक – बड़े लैंप, बड़े बैच, ब्रॉड स्ट्रक्चर और साउंड। 100 एचपी, 6 गियर, 1133 सीसी, 97.7 एनएम टॉर्क, दो सिलेंडर, 446 किलो वजन, लिक्विड कूल, थंडर स्ट्रोक 111वी-टी ट्विन।
इंडियन मोटरसाइकिल ने इंडियन स्काउट बॉबर की बुकिंग शुरू कर दी है।
- इसे आप इंडियन मोटरसाइकिल के किसी भी डीलर से 50000 रुपये की टोकन अमाउंट में बुक कर सकते हैं।]
- आप बाइक को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
- आपकी सीट, कवर और अन्य कई ऐसेसरीज से इसे मनचाहा लुक दे सकते हैं।
- इसकी कीमत भारत में 12 से 13 लाख के बीच होगी।