अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

भारत एकमात्र बाहरी खतरा : पाकिस्तानी सेना 

pak armyइस्लामाबाद। पाकिस्तान के लिए भारत एकमात्र बाहरी खतरा है। यह बात पाकिस्तानी सेना ने सीनेट की रक्षा समिति के समक्ष कही है। समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी रपट के अनुसार, जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल रशद महमूद ने गुरुवार को सीनेट सदस्यों के समक्ष यह बात कही। मुशाहिद हुसैन के नेतृत्व वाली सीनेट समिति को यह भी बताया गया कि भारत ने बीते कुछ वर्षों में 1०० अरब डॉलर के हथियार खरीदे हैं, जिनमें 8० फीसदी पाकिस्तान को ध्यान में रखकर खरीदे गए हैं। मीडिया रपट में कहा गया है कि भारतीय सेना अतिरिक्त 1०० अरब डॉलर के हथियार खरीदेगी। सैन्य अधिकारी ने सीनेट समिति को बताया कि दोनों देशों के बीच संवाद अवरुद्ध होने और किसी विवाद निपटान तंत्र के अभाव के कारण हालात नाजुक बने हुए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 के बाद तीन बड़ी जंग हो चुकी है, इनमें 1999 का करगिल युद्ध भी शामिल है। दोनों देशों की सेनाएं जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक-दूसरे की सीमाओं पर आए दिन गोलीबारी करती रहती हैं।

 

Related Articles

Back to top button