अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भारत-ऑस्ट्रेलिया परमाणु समझौते की प्रक्रिया पूरी, पीएम मोदी ने बताया- मील का पत्थर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- modi-malcolm_650x400_81447609618अंतालिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच असैन्य परमाणु समझौता के लागू होने की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों में इसे एक मील का पत्थर बताया।

जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल मैलकम से अपनी पहली मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौता एक मील का पत्थर तथा भरोसे और विश्वास का परिचायक है।’ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस समझौते के प्रशासनिक व्यवस्था समेत सभी प्रकियाएं पूरी होना दोनों देशों की बढ़ती नजदीकियों को दर्शाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट में दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु समझौते के लागू होने की प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की। इसके साथ ही यह समझौता औपचारिक रूप से लागू हो गया है।

 

Related Articles

Back to top button