अजब-गजबस्पोर्ट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट सस्ती

maichरांची,(एजेंसी)।झारखंड की राजधानी रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आगामी 23 अक्टूबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एकदिवसीय मैच के आयोजन की तैयारी शुरु हो चुकी है।जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी की अध्यक्षता में आज रांची के जेएससीए कार्यालय में आयोजन समिति की हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया। बाद में संवाददाता सम्मेलन में जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी और मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एक वर्ष के अंतराल में रांची में दूसरा अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दोनों मैच के बीच में रांची में आईपीएल के दो और चैंपियंस लीग टी-20 के पांच मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी और पिछले मैचों के दौरान जो कमियां रह गयी थी,उन खामियों को दूर करने पर विचार-विमर्श किया गया। अमिताभ चौधरी ने बताया कि पिछले मैचों के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली व अन्य क्षेत्रों में जो कमियां दिखी,उसे पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में जेएससीए स्टेडियम में 23 अक्टूबर को होने वाले एकदिवसीय मैच के लिए  टिकटों के दर का निर्धारण भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि 18 व 19 अक्टूबर को टिकटों की बिक्री शुरु होगी, जबकि 20 अक्टूबर को भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों रांची पहुंच जाएगी। रांची में दोनों ही टीमों के रहने के लिए होटल रेडिसन ब्लू में कमरे को बुक कराया गया है। अमिताभ चौधरी ने बताया कि 21 और 22 अक्टूबर को दोनों ही टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी और फिर 23 को मैच खेलने के बाद 24 अक्टूबर को दोनों ही टीमें रांची से रवाना हो जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस बार भी स्टेडियम के छह काउंटरों में टिकटों की बिक्री होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिलाओं के लिए एक टिकट की अलग से व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles

Back to top button