भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ एडिलेड : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
भारत को एकदिवसीय श्रृंखला में 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था और टी20 में उसके पास अब तक के निराशाजनक दौरे पर सकारात्मक नतीजे हासिल करने का मौका होगा। दोनों टीमें इस श्रृंखला के साथ विश्व टी20 की तैयारी करेंगी। भारत को विश्व टी20 से पहले सिर्फ टी20 मैच खेलने हैं और ऐसे में उसके पास तैयारी का बेहतर मौका है।
भारतीय टीम काफी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलती। वर्ष 2006 में अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में इस प्रारूप को जगह मिलने के बाद से भारत ने इस प्रारूप में सिर्फ 57 मैच खेले हैं जिसमें से 28 उसने पांच विश्व टी20 चैम्पियनशिप के दौरान 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 में खेले।
भारत ने अपना पहला टी20 मैच दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला था और तब से उसने द्विपक्षीय श्रृंखला में सिर्फ 29 मैच खेले हैं और इसमें भी उसका रिकार्ड काफी अच्छा नहीं है। टीम ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
टी20 श्रृंखला में एक बार फिर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। हाल में संपन्न बिग बैश लीग में भी बड़े स्कोर बने थे और पिच के सपाट होने और इससे बल्लेबाजों के अनुकूल उछाल मिलने की उम्मीद है।
ग्लेन मैक्सवेल श्रृंखला के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। क्रिस लिन को उनकी जगह अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। शेन वाटसन की टीम में वापसी हुई है और शान मार्श और उनमें से एक को कल अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।
घरेलू प्रशंसकों की नजरें एंड्रयू टाई पर भी टिकी होंगी क्योंकि आस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ समय में युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। यह देखना होगा कि शान टैट मेजबान टीम के आक्रमण की अगुआई करते हैं या नहीं क्योंकि वह पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
टीम इस प्रकार हैं: ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शान मार्श, क्रिस लिन, जेम्स फाकनर, मैथ्यू वेड, नाथन लियोन, कैमरन बायस, ट्रेविस हेड, जान हास्टिंग्स, स्काट बोलैंड, केन रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, शान टैट और शेन वाटसन।
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, गुरकीरत मान, रिषि धवन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, उमेश यादव और अजिंक्य रहाणे।
समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर आठ मिनट पर शुरू होगा। (एजेंसी इनपुट के साथ)