स्पोर्ट्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इंदौर पहुंची

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
virat-dhoniइंदौर: भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें 5 मैचों की ‘फ्रीडम सीरीज’ के दूसरे वनडे के लिए सोमवार शाम इंदौर पहुंच गई जहां 14 अक्टूबर को होल्कर स्टेडियम में आपस में भिडेंगी। अपने-अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के आसपास काफी भीड़ जमा थी। हालांकि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण प्रशंसकों को निराशा ही हाथ लगी और क्रिकेटरों को बसों में बिठाकर सीधे होटल रेडिसन ले जाया गया। दोनों टीमें मंगलवार को होलकर स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। भारतीय क्रिकेटर्स ने बस के अंदर से ही दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। विराट कोहली के फैंस की संख्या बहुत ज्यादा दिख रही थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही ‘फ्रीडम सीरीज’ के लिये दोनों टीमों के स्वागत के लिए शहर में खास तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपने ठहराव में इंदौरी काायके का पूरा मजा मिलेगा। दोनों टीमों सहित मैच देखने वाले दर्शकों को भी मैच के दौरान इंदौरी जायका परोसा जायेगा।
सभी खिलाडियों सहित दर्शकों को विश्व प्रसिद्ध इंदौरी जायके के 17 व्यंजन स्टेडियम में परोसे जाएंगे, जिनमें मेथी पराठा, कचौरी, चाय कॉफी, वेज बिरयानी, चाय, लेज चिप्स, पॉप कार्न, सींगदाना, आलू चिप्स, साबूदाना चिवड़ा, बेक समोसा, क्रीम रोल, कप केक, कुकीज तथा मसाला पूरी रखे गए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे चल रही है।

Related Articles

Back to top button