स्पोर्ट्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका में आज होगा क्वार्टर फाइनल

लंदन: भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अपनी पिछली हार से उबरकर नए मनोबल के साथ रविवार को ग्रुप बी के अपने आखिरी मुकाबले में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिये पूरी जोर आजमाइश करेंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को ही ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब इनमे से एक ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को आठवीं रैंकिंग की टीम पाकिस्तान ने चौंकाया और फिर उसके अगले दिन सातवीं रैंकिंग की टीम श्रीलंका ने नंबर दो टीम भारत को हिला दिया।
आज होगा दिलचस्प मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका की पराजय ने इस ग्रुप के समीकरण दिलचस्प बना दिए हैं। अब चारों टीमों के दो दो अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने का फैसला भारत और दक्षिण अफ्रीका तथा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच निर्णायक जंग से होगा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को124 रन से हराया था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में पीटा था। दोनों ही टीमों को अगले मुकाबले में मात झेलनी पड़ गई।
श्रीलंका के खिलाफ भारत को मिली हार
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 321 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से इसे गंवा दिया। भारत की फील्डिंग सबसे बेहतर मानी जा रही थी लेकिन दोनों ही मैचों में खिलाड़यिों ने कुछ नजदीकी मौके टपकाए जिसका खामियाजा उसे श्रीलंका से हार के रूप में भुगतना पड़ा।

Related Articles

Back to top button