राष्ट्रीय

भारत और मॉरीशस के बीच हुआ 500 मिलियन डॉलर का समझौता

नई दिल्ली. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. उन्होंने हैदराबाद हॉउस पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहां दोनों देशो के प्रधानमंत्री ने साझा बयान जारी किए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे है कि प्रधानमंत्री के तौर पर पद संभालने के बाद प्रविंद जगन्नाथ ने अपने पहले विदेशी दौरे के लिए भारत को चुना.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली…

भारत और मॉरीशस के बीच हुआ 500 मिलियन डॉलर का समझौता

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मॉरीशस और भारत के बीच आज 500 मिलियन डॉलर का समझौता हुआ है, जिससे दोनों देशो में विकास होगा. साथ ही प्रविंद जगन्नाथ ने कहा कि हमने रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और मॉरीशस के बीच एक मजबूत द्विपक्षीय सहयोग विकसित किया है. इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने राजघाट पर जाकर महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी के पेट में मिला जहर, हॉस्पिटल में हुई भर्ती … मचा हडकंप

बता दे कि मॉरीशस प्रधानमंत्री के तीन दिवसीय भारत के दौरे पर है, जिसमे आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि दोनों देशो के लिए कई क्षेत्रो में द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार करने का अवसर है.

Related Articles

Back to top button