मुम्बई : छह दिसम्बर को मुम्बई में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच को अब तक पुलिस ने सिक्योरिटी कवर की गारंटी नहीं दी है। इसको लेकर मैच पर संशय है। छह दिसम्बर को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी और बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि (महानिर्वाण दिन) है। बाबा साहब के लाखों अनुयायी इस दौरान शहर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। लिहाजा मुंबई पुलिस हाईअलर्ट पर रहेगी। विंडीज टीम भारत दौरे में 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेलेगी। शुरुआत वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 से होगी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह हमारे लिए बहुत अहम दिन है। हम इस मैच के लिए सिक्योरिटी कवर नहीं दे पाएंगे। मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने कहा कि अंतिम फैसला पुलिस के आला अफसरों से बातचीत के बाद ही किया जाएगा। दोनों पक्षों के बीच बुधवार को एक मीटिंग हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की जरूरत पड़ेगी।