भारत का एक ऐसा मैच जब 72 गेंदों में चाहिए थे 251 रन, फिर आया था इन दो बल्लेबाजो का ऐसा तूफान…
हमारे देश में क्रिकेट के खेल को बहुत ही सराहना मिली है, और इस क्रिकेट के खिलाड़ियों ने भी काफी मेहनत कि है और इनको कई समस्याओं से गुजरना पड़ा है। भारत में अगर क्रिकेट की बात करें तो लोगों में एक अलग ही तरह की दिवानगी मिलती है भारतीय टीम ने कई ऐसे रिकार्ड बनाये है जो की सराहनीय है आज हम जो खबर ले कर आये है उसमे हम आपको भारतीय टीम का खेला गया मैच के बारे में बताने वाले है ,जिसमे भारत ने 72 गेंदों में 251 रन बनाये थे तो आइये जानते है की पूरा मामला क्या है …
आपको बता दे की हम बात कर रहे है भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के बारे जो की साल 2017 में पुणे मैदान खेला गया था यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच था, इस मैच में भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया वही बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रूट 78 और जैसन रॉय की 73 और बेन स्टोक्स की 62 रनों जो बनाते हुए भारत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखा ,जिसको भारत ने ऐसे पूरा किया की एक इतिहास लिख दिया !
जिसके बाद भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी शुरू की ,भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही ,भारतीय टीम के 4 दिग्गज खिलाडी ढेर हो गए इस समय भारत का स्कोर 64 रन पर ही 4 विकेट हो गया था ,इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली और केदार जाधव ने अपने प्रदर्शन सर सभी को हैरान कर दिया ,इनकी बल्लेबाजी देख सभी की आँखे फटी की फटी रह गयी ,इन्होने 200 रनों के साझेदार पारी खेली जिसमे की विराट कोहली ने 95 और जाधव ने 102 रन बनाएं ,आपको बता दे की भारत को इस समय 72 गेंदों में 251 रन की जरूरत थी ,जिसे इन दोनों शेरो ने अपने बल्लेबाजी की दम पर पूरा किया !