व्यापार

भारत का स्मार्टफोन बाजार 7 प्रतिशत घटा

smar phoneनई दिल्ली: स्मार्टफोन की बिक्री भारत में इस साल पहली तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 1.95 करोड़ इकाई रह गई। साइबर मीडिया रिसर्च ने आज कहा कि एेसा शुल्क ढांचे में बदलाव और चीन से सीमित आपूर्ति के कारण हुआ। देश में फीचर फोन समेत कुल मोबाइल हैंडसेट बाजार, जनवरी से मार्च की तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 15 प्रतिशत घटकर 5.3 करोड़ इकाई रही। फैक्ट्री से बाहर आए मोबाइल उपकरणों में में 37 प्रतिशत (1.95 करोड़) योगदान स्मार्टफोन का रहा। फीचर फोन की खेप तिमाही आधार पर 18 प्रतिशत से अधिक घटी। सीएमआर प्रमुख विश्लेषक (दूरसंचार अनुसंधान) फैजल कावूसा ने एक बयान में कहा ‘‘2014 की चौथी तिमाही में नए हैंडसेट और कुछ नए ब्रांड के प्रवेश की बड़ी घोषणाएं हुई थी लेकिन पहली तिमाही में एेसी कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई कि ग्राहक बिक्री बढ़ा सकें।’’

Related Articles

Back to top button