भारत की आशा भट बनीं मिस सुपरनेशनल
वारसॉ: भारत की आशा भट ने पोलैंड में आयोजित मिस सुपरनेशनल 2014 का खिताब शुक्रवार को अपने नाम कर लिया। आशा यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय सुंदरी हैं। आशा ने एक बयान में कहा, ”मैं तो खुशी से पागल हो रही हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है और इससे पहले मैंने इतना ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं किया। अपने देश के लिए यह खिताब जीतकर बेहद खुश हूं। अपने देश लौटकर अपने परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए बेताब हूं। उन्होंने यहां तक आने में मेरा साथ दिया।” मिस सुपरनेशनल प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आशा ने 70 देशों से आई सुंदरियों को मात देकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में आशा ने डिजाइनर गाविन मिगुल द्वारा तैयार किया गया गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मिस सुपरनेशनल 2013 फिलिपींस की मुटय़ा दातुल ने शुक्रवार रात आशा को ताज पहनाया। आशा को खिताब के साथ पुरस्कार स्वरूप 25,000 डॉलर नकद दिए गए। आशा ने पूरी प्रतिस्पर्धा में मिस टैलेंट का खिताब भी जीता। एजेंसी