मनोरंजन
भारत की एयर स्ट्राइक पर पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने दिया ऐसा बयान

भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर लगातार टेंशन बनी हुई है। बीती 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों के कैंप को तबाह कर दिया, जिसमें कई आतंकी मारे गए। इस घटना के बाद से पाकिस्तान भड़क गया। शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में काम करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भारतीय एयरफोर्स के इस कदम की आलोचना की तो टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन्हें करारा जवाब दिया।
पीओके में भारतीय वायु सेना की आतंकियों पर कार्रवाई कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स को रास नहीं आ रही है। वायु सेना के इस कदम का वहां लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान ने ट्वीट कर वायु सेना के इस कदम को गलत बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बेहूदा कुछ नहीं। युद्ध का जश्न मनाने से बड़ी बेवकूफी कोई नहीं। दिमाग से काम लो, पाकिस्तान जिंदाबाद।’

माहिरा के इस ट्वीट से कई भारतीय एक्टर नाराज हो गए। इसके जवाब में सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभा चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने माहिरा को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘बेहूदगी तब होती है, जब कोई इसे महसूस करता है और आतंक के खिलाफ हुए युद्ध की आलोचना करता है। बुरा मत मानिएगा, देश का प्यार हमें अंधा बना देता है, आतंकवाद नहीं।’
देवोलीना भट्टाचार्जी के इस जवाब के बाद भारतीय यूजर्स भी उनके साथ आ गए। ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘वाह बेहतरीन जवाब देवोलीना, हिंदुस्तान में कई आस्तीन के साँपो ने दूध पिया है। अब कर्ज चुका रहे है पाकिस्तान जिंदाबाद बोलकर।’ वहीं एक यूजर ने लिखा- पाक को भी जश्न मनाना चाहिए क्योंकि हमने आतंकियों पर हमला किया है न कि आम लोगों पर।
बता दें कि पाकिस्तान के कई एक्टर्स ने भारतीय फिल्मों में काम किया है। भारत से ही कई पाक कलाकारों को अच्छी पहचान मिली है। फिलहाल पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है।