भारत की ओर से न्यूजीलैंड में पदार्पण करने से बेहतर कुछ नहीं : शुभमन
नयी दिल्ली : भारतीय टीम में शामिल किये गये शुभमन गिल ने कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत न्यूजीलैंड में करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि 12 महीने पहले उन्हें अंडर-19 विश्व कप में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था। मोहाली में बसे इस क्रिकेटर को अपने अंडर-19 कप्तान पृथ्वी साव की तरह ही भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला, हालांकि यह छोटे प्रारूप में ही होगा। लेकिन इस खिलाड़ी के लिये 2018 स्वप्निल रहा जिसमें उसे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल का लुभावना अनुबंध मिला। उसने हाल में रणजी ट्राफी अभियान में पंजाब के लिये 10 पारियों में 98.75 के औसत से 790 रन बनाये। वह कोच राहुल द्रविड़ की भारतीय ए टीम का भी हिस्सा थे जिसने पिछले महीने न्यूजीलैंड का दौरा किया था। शुभमन को भारतीय टीम में शामिल होने की खबर बीती रात मिली थी, उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड दौरे के लिये चुना जाना मेरे लिये अच्छा है, मैं वहां अंडर-19 विश्व कप में खेला था और अब दोबारा मेरे पास यह मौका है।
उन्होंने कहा, मैंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, मैं कह सकता हूं कि वहां तकनीक में इतना ज्यादा सांमजस्य नहीं बिठाना होता। अगर मुझे मौका मिलता है तो मुझे सिर्फ भारत की ओर से खेलने से आने वाले दबाव से निपटना होगा। मानसिक रूप से, यह निश्चित रूप से थोड़ा सा अलग होगा लेकिन मैं तैयार हूं। शुभमन को भारतीय टीम में शामिल होने की खबर मिली तो उनकी प्रतिक्रिया क्या थी, इस बारे में इस खिलाड़ी ने कहा, देर रात को यह खबर मिली। मेरे दिल की धड़कन तेज हो गयी थी। संदेश आने शुरू हो गये थे और मैं अपने पिता को बताने गया। यह मेरे लिये विशेष क्षण था।