ज्ञान भंडार
भारत की तर्ज पर अपने पड़ोसियों को रिझाने चला चीन
भारत की तरह चीन भी अपने पड़ोसी देशो से रिश्ते सुधार रहा है। चीन द्वारा बांगलादेश में उसके आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए बड़ा कर्ज दिया है। अब चीन अपनी कर्ज नीती से बांग्लादेश को लुभाने की कोशिश कर रहा है।
चीन ने बांग्लादेश को रेलवेलाइन , बिजली और बंदरगाहों के निर्माण के लिए 24 बिलियन डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की है। चीन द्वारा कर्ज में दी गई ये राशि भारत के 2 बिलियन डॉलर की राशि से 12 गुना अधिक है।
बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिन शुक्रवार को ढाका पहुंच रहे हैं। पिछले 30 सालों में किसी भी चीनी राष्ट्रपति का यह पहला बांग्लादेश दौरा है। बांग्लादेश के जूनियर वित्त मंत्री एम ए मन्नान ने बताया कि चीन बांग्लादेश में 1,320 मेगावॉट की बिजली और समुद्र में बंदरगाह बनाने के साथ-साथ 25 बड़ी योजनाओं में निवेश करेगा। मन्नान ने चीन की इस पहल को मील का पत्थर बताया है।