भारत की ये 3 लोकप्रिय कारें है सेफ्टी के मामले में बेकार, जानिए कितनी सेफ है आपकी कार
Global NCAP Crash Test में इस साल भारत की तीन लोकप्रिय कार Hyundai Santro, Maruti Suzuki Wagon R और Datsun Redi Go का टेस्ट किया गया, जिसमें ये तीनों कार सेफ्टी के मामले में नाकाम रही हैं।
इन तीनों कारों के सेफ्टी के मामले में कितने स्टार मिलें हैं यहां जानिए।
Maruti Suzuki Wagon R
इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Wagon R में 998cc का 4 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 50 kW की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Maruti Suzuki Wagon R के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,34,000 रुपये है।
Maruti Suzuki WagonR को 2019 में चाइल्ड और एडल्ट सेफ्टी के मामले में सिर्फ 2 स्टार मिले हैं।
Hyundai Santro
इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Santro में 1.1 लीटर का 4 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन है जो कि 69 Ps की पावर और 10.1 kg.m का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो Santro 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। कीमत की बात करें तो Hyundai Santro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 390,493 रुपये है।
Hyundai Santro को 2019 में चाइल्ड और एडल्ट सेफ्टी के मामले में सिर्फ 2 स्टार मिले हैं।
Datsun Redi-Go
इंजन और पावर की बात की जाए तो Datsun Redi-Go में 799cc का 4 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन है जो कि 5678 Rpm पर 54 Ps की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो Redi-Go में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो Datsun Redi-Go की लंबाई 3429 mm, चौड़ाई 1560 mm, ऊंचाई 1541 mm, व्हीबेस 2348 mm है। कीमत की बात करें तो Datsun Redi-Go की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,79,650 रुपये है।
Datsun Redigo को 2019 में चाइल्ड सेफ्टी में 2 स्टार और एडल्ट सेफ्टी में सिर्फ 1 स्टार मिला है।