ऑटोमोबाइल

भारत की लोकप्रिय फैमिली कार Wagon R, रह गई सेफ्टी में पीछे, मिले दो स्टार

देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की Maruti Suzuki Wagon R भारतीय बाजार में फैमिली कार को लेकर काफी लोकप्रिय है। वैसे तो यह कार फैमिली के लिए फिट बैठती है, इसमें काफी स्पेस है और पहले के मुकाबले कार काफी बढ़ी भी है। नई वैगनआर का लुक भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा मॉड्रन हो गया है। अगर सेफ्टी की बात होती है तो Maruti Suzuki Wagon R का Global NCAP ने क्रैश टेस्ट किया, जिसमें इस कार को एडल्ट सेफ्टी के मामले में दो स्टार मिले हैं और चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में भी दो स्टार ही मिले हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki Wagon R में 998 cc का 4 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 50 kW की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Wagon R की लंबाई 3655 mm, चौड़ाई 1620 mm, ऊंचाई 16750 mm, व्हीबेस 2435 mm, टर्निंग रेडिएस 4.7 m, कुल वजन 1340 किलो और 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Maruti Suzuki Wagon R के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Wagon R के फ्रंट में Mac Pherson Strut with Coil Spring और रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,34,000 रुपये है।

Related Articles

Back to top button