स्पोर्ट्स

भारत की शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को 22 रनों से हराया

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
Team-Indiaइंदौर: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 92 रन की जांबाज पारी ,अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार के निर्णायक प्रहारों और विराट कोहली के तीन जबरदस्त कैचों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मुकाबले में दूसरे वनडे में बुधवार को 22 रन से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। धोनी की 86 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों से सजी नाबाद 92 रन की कप्तानी पारी की बदौलत नौ विकेट पर 247 का चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया। इसके बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 39 रन पर तीन विकेट और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 41 रन पर तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 43.4 ओवर में 225 रन पर ढेर कर दिया। विराट ने क्षेत्ररक्षण में कमाल दिखाते हुये तीन हैरतअंगेज कैच लपके। भारत ने इस तरह इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अपने अपराजेय क्रम का सिलसिला बरकरार रखते हुये जीत का चौका लगा दिया। धोनी को उनकी शानदार पारी और विकेट के पीछे चार शिकार करने के मैच विजयी प्रदर्शन की बदौलत ‘मैन आफ द मैच’ घोषित किया गया।

Related Articles

Back to top button