टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

भारत की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस 5अप्रैल से चलेगी

indian-railways-train-platform-station-generic-afp_650x400_81449909301एजेन्सी/मथुरा: देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस आगामी 5 अप्रैल से निजामुद्दीन एवं आगरा कैंट स्टेशन के बीच नियमित रूप से चलेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक मात्र 100 मिनट का समय लेगी।

मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय की प्रवक्ता भूपिंदर सिंह ढिल्लन के अनुसार विशेष रूप से देश-विदेश से ताजमहल के दीदार करने के लिए दिल्ली होकर आगरा पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए सप्ताह के छह दिन (शुक्रवार को छोड़कर) चलाई जा रही, इस ट्रेन का उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु स्वयं मंगलवार को रेल भवन से ही रिमोट के माध्यम से करेंगे।

उस दिन निजामुद्दीन से सुबह 10.00 बजे चलकर यह ट्रेन सुबह 11.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। गतिमान एक्सप्रेस नियमित रूप से निजामुद्दीन से सुबह 8.10 बजे चलकर 9.50 बजे आगरा पहुंच जाएगी तथा शाम को वापसी में 17.50 बजे चलकर 19.30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। गाड़ी में 12 एसी कोच होंगे।

मंडल कार्यालय ने इस बार यह ताकीद भी जारी कर दी है कि रेल लाइन पार करते समय सावधानी बरतें। यह जानलेवा हो सकता है।

गौरतलब है कि 22 मार्च को सातवें एवं अंतिम ट्रॉयल के दौरान रुनकता के समीप दो बच्चे रेलवे लाइन पार करते समय इस ट्रेन की चपेट में आ गए थे।

Related Articles

Back to top button