भारत की समुद्री सीमा का प्रहरी बना आईएनएस कोच्ची
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/ins.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई। भारत का युद्धपोत आईएनएस कोच्ची नौसेना बेड़े में शामिल हो गया है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इसे नौसेना बेड़े में शामिल किया। समारोह में नेवी चीफ एडमिरल रॉबिन के धोवन भी मौजूद थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आईएनएस कोच्चि कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर्स में दूसरा युद्धपोत है। दिल्ली श्रेणी के विध्वंसक पोतों के बाद के क्रम में कोलकाता श्रेणी के तीन जहाजों का करार किया गया था। दिल्ली श्रेणी के युद्धपोत एक दशक से अधिक समय पहले नौसेना में शामिल किये गये थे। युद्धपोत कोच्ची, स्टील्थ यानी दुश्मन के रडार को चकमा देने वाली तकनीक से लैस है। पोत के लेफ्टिनेंट कमांडर सिद्धार्थ चौधरी के अनुसार इस युद्धपोत में सेंसर और एंटिना कुछ इस तरह से लगाए गए हैं कि दुश्मन के रडार इसे पकड़ न पाएं। कोच्ची कोलकाता श्रेणी का दूसरा युद्धपोत है। विशालकाय जहाज 164 मीटर लंबा और 17 मीटर गहरा है जो चार गैस टर्बाइन से चलता है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 30 नॉट तक की रफ्तार पकड़ सकता है। जहाज पर करीब 40 अधिकारी और चालक दल के 350 सदस्य सवार होंगे। कर्मचारियों की परिस्थिति और रहने की अनुकूल शैली के अनुरूप जहाज में रहने की व्यवस्था की गई है।