टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
भारत के इस कदम से चीन को मिलेगा मुंह तोड़ जवाब
चीन सरहद क्षेत्र को मजबूत करने के लिए जो अड़ंगे राह में आ रहे हैं, उन्हें अब जल्द दूर कर लिया जाएगा। वन और वन्य जीव आरक्षित तथा इको सेंसिटिव जोन की वजह से कई सामरिक महत्व के प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। इससे सुरक्षा की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू नहीं हो पाईं, लेकिन नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने इन अड़ंगों को हटाकर रास्ता साफ कर दिया है। बोर्ड ने आईटीबीपी और दूसरे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को यह बात बताई गई थी कि चीन अधिकृत ‘तिब्बत आटोनोमस रीजन’ (टार) के पर्वतीय क्षेत्रों में चीन ने बहुत शानदार सड़कें बना ली हैं, लेकिन सरहद इस पार उत्तराखंड के क्षेत्र में सड़कें नहीं बन पाई हैं।