दिल्लीराष्ट्रीय

भारत के पास भी होंगे ओसामा को मारने वाले हेलीकॉप्‍टर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारने और इराक में तबाही मचाने वाले हेलीकॉप्‍टर अब भारत के पास भी होंगे। रक्षा मंत्रालय ने अमेरिकी हथियार बनाने वाली कंपनी बोइंग को 22 अपाचे और 15 चिनूक हेलीकॉप्टर का आर्डर दिया है। भारत 14 वां देश है, जिसने अपाचे खरीदने का फैसला किया है, वहीं चिनूक को खरीदने वाला 19 वां देश है। एएच -64 इ अपाचे एक अटैक हेलीकॉप्टर है। वहीं, सीएच -47 एफ चिनूक एक हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर है।सौदे के अनुसार, उत्पादन, प्रशिक्षapache-and-chinook-helicopter_650x488_81443581602ण और सहयोग के माध्यम से भारत की सैन्य क्षमता और मानवीय मिशन की क्षमता बढ़ जाएगी। करीब 3.1 बिलियन डॉलर में हुए इस सौदे से भारत को सबसे नया मॉडल के अपाचे और चिनूक मिलेंगे। अपाचे दुनिया का सबसे बेहतरीन मल्टी रोल अटैक हेलीकॉप्टर है, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी वायु सेना बखूबी करती है। इराक में जब अमेरिकी वायुसेना ने हमला किया तो सबसे आगे अपाचे ने ही इराकी रडार को तबाह किया, फिर अमेरिकी वायुसेना के एफ-16 जैसे लड़ाकू विमानों ने इराक को तबाह कर दिया था।चिनूक अत्याधुनिक मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर है। इसमें पर्वतीय इलाके से लेकर मैदानी इलाके तक भारी भरकम समान पहुंचाने की क्षमता है। चिनूक वही हेलीकॉप्टर है, जिसमें उड़ान भरकर अमेरिकी कमांडो ने एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

Related Articles

Back to top button