अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के बाद वेनेजुएला की सरकार ने भी पुराने नोटों को चलन से किया बाहर, 20,000 बोलिवर तक के नए नोट जारी

भारत के बाद अब वेनेजुएला भी नए नोट जारी करने वाला देश बन गया है। आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिए वेनेजुएला ने 500 से 20000 बोलिवर (रुपये) तक के नए नोट जारी किए हैं। पिछले महीने ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने 100 बोलिवर के सबसे बड़े नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

33-resizevenezuelamoneygettyimages_5

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के मुताबिक सरकार के इस कदम से आसमान छूती मुद्रास्फीति दर और अर्थव्यवस्था को काबू करने में मदद होगी। वेनेजुएला की राजधानी कराकस के लोग 20000 बोलिवर की मुद्रा को देख हैरान है।

हालांकि बढ़ती महंगाई दर से त्रस्त जनता सरकार के इस कदम का स्वागत कर रही है। वहीं सरकार की योजना देश में सीमा के नज़दीक विशेष विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्रों बनाने की भी है ताकि अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

Related Articles

Back to top button