स्पोर्ट्स
भारत के लिए खुशखबरी, आखिरी वन-डे से बाहर हो सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/Martin_Guptil_AP__1549090841.jpg)
भारत के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी वन-डे से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल का खेलना संदिग्ध हो गया है। लोअर बैक में चोट की वजह से मार्टिन गप्टिल पर मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
बेसिन रिजर्व में फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान शनिवार को गप्टिल को चोट लगी थी। इसके बाद वे फिजियो विजय वल्लभ और सिक्योरिटी मैनेजर टेरी मिनिश के साथ मैदान से बाहर आ गए।
![भारत के लिए खुशखबरी, आखिरी वन-डे से बाहर हो सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/Martin_Guptil_AP__1549090841.jpg)
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर गप्टिल के चोट के बारे में बताया। उसने लिखा, ‘मार्टिन गप्टिल भारत के खिलाफ कल के पांचवें वनडे मैच में खेलना संदिग्ध है। टीम के फिजियो उन पर नजर रख रहे हैं।’
गप्टिल ने चार वनडे में 47 रन बनाए। दूसरी ओर, चौथे वनडे से बाहर रहे दूसरे ओपनर कॉलिन मुनरो टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने सीरीज के शुरुआती तीन मैच में 46 रन बनाए। भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
मुनरो ने तीन मुकाबलों में 8, 31 और 7 रन बनाए थे। इस मैच में गप्टिल के साथ हेनरी निकोलस ने पारी की शुरुआत की। उन्होंने 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 30 रन बनाए।