भारत के लिए 12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला फिर भी कभी छक्का नहीं लगा सका यह ओपनर बल्लेबाज
मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि अन्य खेलों की अपेक्षा क्रिकेट को सबसे अधिक लोकप्रियता मिली है,वहीं अगर क्रिकेट प्रेमियों की बात की जाये तो जब भी खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी छक्का लगाते है,तो इनकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहता है,आज हम कुछ ऐसे खिलाडि़यों की बात करने वाले है, जो अपने करियर में कभी छक्का नही लगाया फिर भी अहम रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे है, एक तो ऐसा भी खिलाड़ी है, जो 12 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला उसके बावजूद कभी उसने छक्का नही लगाया इस ओपनर के रिकॉर्डो पर नजर डालेगें तो हैरानी में पड़ जायेगें, जिन खिलाडि़यो की आज बात की जा रही है…..
थिलन समरवीरा – इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए 12 साल क्रिकेट खेला, अपने करियर में इस बल्लेबाज ने 81 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की टीम का प्रतिनिधित्व किया, उनके रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14 सेंचुरी और 2 डबल सेंचुरी लगाने के साथ-साथ 30 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं, कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 5462 रन दर्ज हैं, मगर आश्चर्य की बात ये है कि 12 साल के क्रिकेट करियर में समरवीरा के बल्ले से एक भी सिक्स नहीं निकलाए उनका वनडे करियर ज्यादा लंबा नहीं रहाए 53 वनडे में उन्होंने 2 शतक की बदौलत 862 रन बनाए हैं।
ज्योफरी बॉयकॉट – पूर्व के इंग्लैंड क्रिकेटर और शानदार कमेंटेटर रहे ज्योफरी बॉयकॉट को इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, बॉयकॉट को उनकी टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 108 टेस्ट मैचों की 193 पारियों में 47.73 की औसत से 8114 रन बनाएए उन्होंने अपने करियर में 36 वनडे मैच भी खेले हैं, वनडे करियर में ज्योफरी बॉयकॉट ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं, नहीं है कि बॉयकॉट ने अपने पूरे लिमिटेड ओवर करियर के दौरान कोई छक्का नहीं माराए अपने लंबे करियर में ज्योफरी बॉयकॉट कभी भी छक्का नहीं लगा।
मनोज प्रभाकर – टीम इंडिया के ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने भी अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया, प्रभाकर मध्यम गति के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते थे, उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में एक सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी की बदौलत कुल 1600 रन बनाएए वहीं उनके नाम 96 विकेट भी दर्ज हैं, वनडे करियर की बात करें तो प्रभाकर ने 130 वनडे में 1858 रन बनाए हैं, जिसमें 2 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी शामिल हैंए वनडे में प्रभाकर के नाम 157 विकेट भी दर्ज हैं, कुल मिलाकर टीम इंडिया की तरफ से कभी ओपनिंग बैटिंग और बॉलिंग करने वाले प्रभाकर ने कभी भी अपने बल्ले से कोई सिक्सर नही लगा पायें।