अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के विरोध के बाद पाक को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका

america-pakistan-f-16-jet-deal-03-1462265578एजेंसी/ नई दिल्ली। अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है, ओबामा सरकार ने पाक को फाइटर प्लेन एफ-16 की खरीद में किसी भी तरह की सब्सिडी देने से इनकार कर दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान से फाइटर जेट को खरीदने के लिए पूरी राशि भुगतान करने को कहा है। अमेरिका ने पाक से इस पैसे का भुगतान राष्ट्रीय कोष से करने को कहा है। अमेरिका का यह फैसला अमेरिकी सांसदों की चिंता के बाद आया है।

अमेरिकी सांसदों ने चिंता जतायी थी कि पाकिस्तान इन लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर सकता है। ऐसे में इस डील को नहीं किया जाना चाहिए और अमेरिकी नागरिकों के टैक्स के पैसों को बेकार नहीं जाने देना चाहिए। अमेरिकी के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस डील को कांग्रेस ने अपनी मंजूरी दे दी थी लेकिन अहम सदस्यों ने साफ किया कि वह इन विमानों के लिए पाक को आर्थिक मदद के खिलाफ हैं। हमने पाकिस्तान सरकार को कह दिया है कि इस डील के लिए राष्ट्रीय कोष से भुगतान किया जाए। हालांकि किर्बी ने यह साफ नहीं किया कि यह फैसला कब लिया गया और पाकिस्तान सरकार को इसकी जानकारी कब दी गयी। 11 फरवरी को कांग्रेस ने पाक के साथ इस डील की जानकारी दी। इस डील की कुल कीमत 700 मिलियन डॉलर है। इस डील का भारत ने भी विरोध किया था और अमेरिका राजदूत रिचर्ड वर्मा को तलब करके अपनी आपत्ति भी दर्ज करायी थी।

Related Articles

Back to top button