स्पोर्ट्स

भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद धोनी को लेकर ये क्या बोल गए गावस्कर…

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज़ चौथा मैच हैमिल्टन में खेला गया। जहां भारत को कीवियां के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में भारत के लिए चहल ने सर्वाधिक 18 रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने 7 और धवन ने 13 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने अपने दस ओवर में मात्र 21 रन देकर 5 विकेट लिए ।

भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद धोनी को लेकर ये क्या बोल गए गावस्कर...बोल्ट के खाते में धवन, रोहित, शुभमन, केदार जाधव और हार्दिक का विकेट लिया ।यही नहीं इसके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अपने 5 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 विकेट लिए । वैसे  बता दें की टीम में कई बदलाव हुए और इसके बाद आज कीवी टीम एक अलग हीं रंग में दिखी है।

छठे और आंठवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने धवन और रोहित शर्मा को चलता कर शुरुआत ख़राब कर दी तो 11वें ओवर में डी ग्रांडहोम ने रायडू और दिनेश कार्तिक को एक हीं ओवर में चलता कर रही सही कसर उम्मीद खत्म कर दी। उसके बाद बोल्ट ने गिल और जाधव को आउट करके भारतीय टीम को मुश्किल में ला खड़ा किया है। भारत के शर्मनाक हार के बाद गावस्कर ने भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निराशजनन प्रदर्शन था।

भारत के अभी के समय ऐसे उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा यदि धोनी फिट होते तो शायद भारतीय टीम को ऐसी हालत का सामना नहीं करना पड़ता। गौरतलब है कि इस मुकाबले में विराट की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ही  कप्तानी कर  रहे थे और कहीं ना कहीं  कोहली की कमी भी भारतीय टीम को खली है ।

Related Articles

Back to top button