उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
भारत के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर मिसबाह का ‘दर्द’ आया सामने
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बिगड़े हुए अरसा हो चुका है। 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बहाल नहीं हो पाए हैं। इस बीच पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक का कहना है कि खेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए।
मिसबाह ने कहा, ‘एक खिलाड़ी होने के नाते मैं भारत के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा। मैं उनके खिलाफ अपनी टीम की अगुवाई करना चाहता हूं। लेकिन जब तक राजनीति को क्रिकेट से दूर नहीं रखा जाता है तब तक संबंधों की बहाली नहीं हो सकती है।’
मिसबाह 2010 से पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान हैं लेकिन उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपनी टीम का नेतृत्व किया है।