भारत के साथ शांति के अलावा विकल्प नहीं : शरीफ
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ सभी मुद्दों का समाधान ‘प्राथमिकता पर आधारित बातचीत के जरिए’ शांतिपूर्ण तरीके से और कूटनीतिक तरीके से सुलझाना चाहता है।
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के मुताबिक भारतीय उच्चायुक्त टी.सी.ए. राघवन से यहां बातचीत के दौरान शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसी मुल्कों खास तौर से भारत के साथ दोस्ताना रिश्ते रखना चाहता है। प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘पाकिस्तान और भारत की जनता के हित में शांति के साथ रहने के अलावा हमारे पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं है।’’ ‘‘मेरी सरकार भारत के साथ रिश्ते सुधारने के प्रति प्रतिबद्ध है।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमें इतिहास का मलबा चले आ रहे अविश्वास और लचीलेपन की कमी को किनारे रखकर एक साथ काम करने की जरूरत है। मैं यह मानता हूं कि शांति और अपनी जनता की बेहतरी के लिए रिश्तों को सामान्य बनाने के अलावा हमारे पास और कोई दूसरा चारा नहीं है।’’ शरीफ ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों की हर स्तर पर नियमित रूप से बातचीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा ‘‘हमें हर स्तर पर नियमित बातचीत करनी चाहिए क्योंकि इससे रिश्तों को सामान्य बनाने में मदद मिलेगी।’’
भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने की अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए शरीफ ने कहा ‘‘व्यापार के मामलों में आगे बढ़ने के लिए उपाय तलाशने के लिए दोनों देशों के ऊर्जा और वाणिजय मंत्रियों के बीच बातचीत पर हम निगाह जमाए हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि तीर्थयात्राओं सहित लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने की जरूरत है और इस कदम को उन्होंने ‘एक महत्वपूर्ण विश्वास बहाली का उपाय’ करार दिया।
प्रधानमंत्री ने नियंत्रण रेखा पर बैठकों के वर्तमान तंत्र को और मजबूत किए जाने का आ”ान किया। शरीफ ने कहा ‘‘मेरा मानना है कि नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने और 2००3 के संघर्ष विराम समझौते को लागू रखना सुनिश्चित करने के लिए वास्तविक और सकारात्मक उपाय अमल में लाए जाने चाहिए।’’