व्यापार
भारत के 100 सबसे अमीर लोगों में सिर्फ चार महिलाएं
सिंगापुर। फोर्ब्स की 100 सबसे अमीर लोगों में चार महिलाएं शामिल हैं जिसमें ओ पी जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल और बायोकॉन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ भी शामिल हैं। इस सूची में थर्मैक्स समूह की अनु आगा और बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी की इंदु जैन भी शामिल हैं। इन चारों महिलाओं की संपत्ति संयुक्त रूप से 11.3 अरब डॉलर है और इस सूची में शामिल अमीरों की कुल 364 अरब डॉलर की सम्मिलित संपत्ति के तीन प्रतिशत से कुछ ऊपर है। बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स द्वारा तैयार भारतीय अमीरों की सालाना सूची में जिंदल ने 6.4 अरब डॉलर के निवल मूल्य के साथ भारत की सबसे अमीर महिला का खिताब बरकरार रखा है। एजेंसी