भारत को चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
वेलिंग्टन : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 30.5 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम को जीत के लिए 93 रन बनाने थे। मेजबान टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 14.4 ओवर में आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। पांच मैचों की वनडे सीरीज में इस वक्त भारत 3-1 से आगे है। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी। एक बार फिर से धौनी टीम का हिस्सा नहीं थे वहीं विराट की जगह टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया था ।
इस सीरीज़ को टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी है। भारत ने पांच वनडे मैच की सीरीज़ के पहले तीनों मैच जीतकर न्यूज़ीलैंड में दूसरी बार वनडे सीरीज़ जीत चुकी है। हैमिल्टन में भारत का खराब रिकॉर्ड जारी रहा। इस मैदान पर भारत ने अब तक 10 वनडे मैच खेले है। इनमें से तीन में उसे जीत मिली है, जबकि सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।