भारत को मिलेंगे पांच S-400, रूस के साथ 36 हजार करोड़ रुपये की डील पक्की
लखनऊ : प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों देशों के बीच S-400 डील सहित रक्षा, न्यूक्लियर एनर्जी, स्पेस जैसे कई मुद्दों पर शुक्रवार को समझौते किए गए हैं। आज की मीटिंग में अमेरिका द्वारा ईरान से तेल आयात पर लगे रोक पर भी दोनों नेता बात करेंगे। दूसरी ओर राहुल गांधी ने हिन्दुस्तान कॉन्क्लेव में बोलते हुए भारत की विदेश नीति सहित कई घरेलू मुद्दों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री पद के दावेदार होने से लेकर पड़ोसियों के साथ संबंध कैसे हो इस सभी मुद्दों पर बातचीत की। भारत और रूस के बीच S-400 मिसाइल पर डील पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इसके साथ ही स्पेस क्वापरैशन पर भी दोनों देशों के बीच साइन हुए हैं। भारत और रूस के बीच S-400 मिसाइल पर डील पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। इसके साथ ही स्पेस क्वापरैशन पर भी दोनों देशों के बीच साइन हुए हैं। 19वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।