किंग्सटन। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पहले झटका लगा जब उसके सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए।
भारत चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। विजय को पहले टेस्ट के पहले दिन शेनोन गेब्रिएल की गेंद अंगूठे में लगी थी। उनकी जगह केएल राहुल को मौका मिलेगा। राहुल ने वेस्टइंडीज में दोनों अभ्यास मैचों में अर्द्धशतक लगाए थे।
सबीना पार्क की तेज गेंदबाजों की मददगार पिच को देखते हुए यह माना जा रहा था कि भारत अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान में उतर सकता है, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए कि पांच गेंदबाजों की रणनीति जारी रहेगी। उनके अनुसार दूसरी पारी में दो स्पिनर जरूरी होंगे।
वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि घरेलू टीम इस मैच में जोसेफ के अलावा मिगुएल कमिंस को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
कप्तान जेसन होल्डर उम्मीद करेंगे कि टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मार्लोस सैमुअल्स बड़ी पारी खेले।
टीमें (संभावित) – भारत : शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, डैरेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड/लियोन जॉनसन/ कार्लोस ब्रैथवेट, शेन डॉवरिच, जेसन होल्डर (कप्तान), शेनोन गेब्रिएल, मिगुएल कमिंस/अल्जारी जोसेफ, देवेंद्र बिशू।