लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल समाप्त होने तक भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 169 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर दूसरी पारी में 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं। दिन का खेल समाप्त होने पर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 59 और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली है। मुरली ने शिखर धवन (31) के साथ भारत की दूसरी पारी की शुरुआत तो अच्छी की। धवन 45 गेंदों में पांच चौके लगाकर अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे कि बेन स्टोक्स ने उन्हें जोए रूट के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद मुरली ने चेतेश्वर पुजारा (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की संयमभरी साझेदारी कर टीम को काफी हद तक संभाल लिया। मुरली और पुजारा ने इस साझेदारी के लिए 177 गेंदें खेलीं। पुजारा ने लिएम प्लंकेट की गेंद पर विकेट के पीछे कैच उछालने से पहले 83 गेंदों का सामना कर सात बेहतरीन चौके लगाए। पुजारा का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर प्लंकेट ने भारतीय खेमे को जोरदार झटका दिया। प्लंकेट की इन स्विंग गेंद को कोहली ने डक किया कोहली का बल्ला हवा में ही उठा रहा और वह गेंद को विकेट की गिल्लियां बिखेरते देखते रह गए। कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए पहली पारी के शतकवीर अजिंक्य रहाणे (5) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। लगातार अंतराल पर गिरे तीन विकेटों ने भारतीय टीम को दबाव में ला दिया जो कप्तान धौनी की बल्लेबाजी में देखने को मिली। धौनी ने 12 रन बनाने में 51 गेंदें इस्तेमाल कीं। धौनी ने हालांकि सलामी बल्लेबाज मुरली के साथ 99 गेंदों की नाबाद साझेदारी कर टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। मुरली ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। मुरली ने अब तक 19० गेंदें खेलकर सात बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया है। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी 319 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड के लिए प्लंकेट (55) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को 3०० के पार पहुंचाया जबकि भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।