राष्ट्रीय

भारत-चीन के कमांडरों की आज होगी बैठक

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
ladakkhनई दिल्ली : भारत और चीन के स्थानीय कमांडरों की सोमवार को बैठक होने की संभावना है, क्योंकि लद्दाख के बर्तसे इलाके में दोनों देशों के सैनिकों का आमना-सामना हुआ है। दरअसल, भारतीय सैनिकों ने भारत की सरजमीं पर बनाई गई एक कुटिया तड़के ध्वस्त कर दी, जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईटीबीपी और सेना के जवानों ने कुटिया ध्वस्त कर दी जो वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के डेढ़ किलोमीटर अंदर बनाई गई थी। यह इलाका लेह से 210 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है। सैनिकों ने घुसपैठ का ब्योरा देते हुए बताया कि इस कुटिया के छप्पर पर एक सोलर पैनल और एक कैमरा था, जिसने भारतीय सैनिकों की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया था। चीन की पीपुल्स लिबरनेशन आर्मी (पीएलए) ने इस इलाके पर अपना दावा करने के लिए यह निर्माण किया था। यह इलाका देपसांग मैदान से लगा हुआ है, जहां पीएलए ने अप्रैल 2013 में शिविर लगाए थे जिससे तीन हफ्तों तक गतिरोध रहा था।
उन्होंने बताया कि कुटिया ध्वस्त किए जाने के बाद भारतीय सैनिकों ने कैमरा और अन्य सामग्री रख ली, जिसे चीन को सोमवार को स्थानीय कमांडरों की मुलाकात के दौरान सबूत के तौर पर सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के रविवार को होने का कार्यक्रम था, जिसे बाद में सोमवार के लिए टाल दिया गया। चीन बर्तसे इलाके में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि यह पीएलए को ओल्ड पेटोल बेस में भारतीय सैनिकों की गतिविधियों की निगरानी आसान बना देगा। इसके अलावा यह काराकोरम राजमार्ग पर भारत की निगरानी को कम करने में मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button