टॉप न्यूज़व्यापार
भारत -चीन विवाद: कई उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाने की तैयारी में है मोदी सरकार
नई दिल्लीः चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार कई उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने पर चर्चा चल रही है। हालांकि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन गैर जरूरी सामानों के आयात घटाने पर विचार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत के कुल आयात का 14 फीसदी हिस्सा चीन का है। पिछले साल अप्रैल से फरवरी 2020 तक भारत ने 62.4 अरब डॉलर का आयात किया, जबकि इस दौरान पड़ोसी मुल्कों को 15.5 अरब डॉलर का निर्यात किया। चीन से आयात होने वाली वस्तुओं में दीवार घड़ी, घड़ियां, वाद्य यंत्र, खिलौने, खेल से जुड़ी वस्तुएं, फर्नीचर, मैट्रेस, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिक चिमनी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रासायन, लौह इस्पात की वस्तुएं, खाद आदि हैं।