राष्ट्रीय
भारत-चीन सीमा के पास 6.4 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर शनिवार की सुबह 4.04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 आंकी गई है. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. भूकंप का केंद्र अलोंग से 185 किलोमीटर, फासीघाट से 200 किलोमीटर, तेजू से 244 किलोमीटर और ईटानगर से 330 किलोमीटर दूर था.
बता दें कि इससे पहले 6 अक्टूबर को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता इस बार के मुकाबले बेहद कम 4.2 मापी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी भूकंप के झटके के बाद उन इलाकों की जांच कर रहे हैं जहां इससे नुकसान हो सकता है.