स्पोर्ट्स
भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने अपने बल्लेबाजों को दी ये सलाह
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद अपने बल्लेबाजों से भारत के खिलाफ दो महीने बाद होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कहा है.
ऑस्ट्रेलिया के वनडे बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं चल पाए. उसकी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी. फिंच ने जनवरी में भारत के खिलाफ होने वाली अगली वनडे सीरीज के संबंध में कहा, ‘हार के कारण हम सभी पर दबाव है और इसमें कोई संदेह नहीं है. हमारे लिए अगले दो महीने के अंतर उचित संतुलन तैयार करना महत्वपूर्ण है.’
ऑस्ट्रेलिया 21 नवंबर से भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. उसके बाद दिसंबर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज और जनवरी में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.